श्रीगंगानगर में नाबालिग से यौन शोषण करने वाले आबकारी विभाग के कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया। अनूपगढ़ शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित आबकारी विभाग के कांस्टेबल प्रताप सिंह ने 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। सोमवार रात करीब 9 बजे अनूपगढ़ में एक किशोरी ने आबकारी कार्यालय के दो कार्मिकों पर यौन शोषण का आरोप लगाया।
आरोपी सेना से रिटायर्ड है
शिकायत मिलने के बाद एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने मौका मुआयना किया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला भी दर्ज किया गया। पोक्सो एक्ट मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने की। पुलिस उपाधीक्षक कौशिक ने मंगलवार शाम को पीड़िता और फिर आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। मुख्य आरोपी प्रताप सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी सेना में 16 साल नौकरी करने के बाद रिटायर्ड हुआ था। वर्ष 2012 से वह अनूपगढ़ आबकारी निषेध दस्ते में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
आरोपियों ने 3-4 दिन तक किया अपराध
पीड़ित के पिता की रिपोर्ट के अनुसार, 26 मई की रात करीब 8 बजे जब उसका बेटा खेलकर घर लौटा तो वह डरा हुआ था। उसने अपने पिता को बताया कि आबकारी थाना परिसर में खेलते समय दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे एक कमरे में बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़ित ने बताया कि कांस्टेबल प्रताप सिंह और देवीलाल ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। यह कृत्य 3-4 दिन तक दोहराया गया। 26 मई की रात को जब आरोपियों ने फिर से उसके साथ जबरदस्ती की तो नाबालिग वहां से भाग गया और उसने अपने पिता को पूरी बात बताई। पीड़ित के शरीर पर चोट के साफ निशान भी हैं।
You may also like
बीयूएसएफ है छोड़ आबीयूएसएफ में शामिल हुए शुभम
Delhi News: मालकिन की फटकार तो बहाना था, मुकेश कुछ और चाहता था..., लाजपत नगर मर्डर केस में हुए कई खुलासे
बॉर्डर 2: अहान शेट्टी और वरुण धवन ने दिखाई अपनी पहली झलक, पिता सुनील शेट्टी से हुई वर्दी में खड़े बेटे की तुलना
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे: त्रिनिदाद-टोबैगो यात्रा के बाद पांच देशों के दौरे का तीसरा पड़ाव, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
राजस्थान में 10 जुलाई तक बरसेगा मानसून का कहर! इन 30 जिलों के लिए जारी हुआ अबतक का सबसे बड़ा 'डबल अलर्ट'