श्री श्याम प्रेम मंडल के तत्वावधान में 8 व 9 मई को अजमेर में 32वां श्याम वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियां अजमेर में जोरों पर चल रही हैं। वार्षिक महोत्सव के तहत 8 व 9 मई को शोभायात्रा निकालने के साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
ढोल-ताशों के बीच नगर भ्रमण करेंगे बाबा श्याम मंडल अध्यक्ष कमल गर्ग ने बताया कि 8 मई को शाम 5 बजे नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैंड-बाजे, ढोल-ताशों के बीच बाबा श्याम नगर भ्रमण करेंगे। गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कोलकाता से आए कारीगर श्याम बाबा का रथ तैयार कर रहे हैं। शोभायात्रा में राधा कृष्ण की मोर झांकी, महाकाल की शोभायात्रा, तिरुपति बालाजी व शेखावाटी की गैर चंग पार्टी साथ चलेगी।
शोभायात्रा में साथ चलेंगे 251 रंग-बिरंगे झंडे
मंडल सचिव दिनेश गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में 300 महिलाएं और 250 पुरुष एक जैसे परिधान में नजर आएंगे। यात्रा के दौरान 251 रंग-बिरंगे झंडे भी साथ चलेंगे। शोभायात्रा मदार गेट सूरजकुंड मंदिर से शुरू होकर गांधी भवन, चूड़ी बाजार, आगरा गेट, खाईलैंड मार्केट और स्टेशन रोड होते हुए वापस मदार गेट पहुंचेगी। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत भी किया जाएगा।
9 मई को भजन संध्या का होगा आयोजन
गर्ग ने बताया कि आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए 9 मई को मदार गेट चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड के शेखर जायसवाल, वृंदावन की पूनम साध्वी, जयपुर के आयुष सोमानी और अजमेर के विमल गर्ग भजन प्रस्तुत करेंगे। इस दिन बाबा शाम के दरबार को कोलकाता और बेंगलुरु से 1000 किलो फूलों से सजाया जाएगा।
You may also like
नालंदा में 600 बोरा चीनी गायब मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, 55 बोरा चीनी बरामद
Indian Idol Winner Pawandeep Rajan Injured in Major Road Accident — Currently Stable
Hair Care : लंबे, काले और घने बालों के लिए ये 4 फलों के जूस हैं वरदान, आज ही करें ट्राई!
एक गलत स्पेलिंग और खुल गई फर्जी किडनैपिंग की सारी पोल, पुलिस ने कैसे सुलझाया यह पूरा मामला 〥
घोड़ा गाड़ी को बचाने के चक्कर में पलटी क्रूजर, महिला और बच्चे की मौत