राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की स्थायी समिति ने चंबल घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह पुल इंद्रगढ़-ललितपुर स्टेट हाईवे-120 पर बनेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से वर्षों से लंबित यह प्रोजेक्ट अब आगे बढ़ेगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस प्रोजेक्ट को 2023 में 256.46 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। पुल की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर होगी। इसमें 1880 मीटर का पुल और 2920 मीटर की एप्रोच रोड शामिल है। प्रोजेक्ट के लिए बूंदी में 14.94 हेक्टेयर और कोटा में 7.233 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। दिसंबर 2023 में प्रस्ताव राज्य वन्यजीव बोर्ड को भेजा गया था। बोर्ड की अनुशंसा के बाद इसे राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड को भेजा गया। 22 अप्रैल 2025 को बोर्ड ने पर्यावरणीय शर्तों के साथ इसे मंजूरी दे दी।
इस पुल से कोटा जिले के खातौली, पीपल्दा और इटावा के लोगों को लाभ मिलेगा। बूंदी जिले के इंद्रगढ़ और लाखेरी के निवासियों को भी सुविधा मिलेगी। मध्य प्रदेश के नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर करीब 3 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लोगों को बरसात के मौसम में चंबल नदी पार करने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि सेवाओं तक आसानी से पहुंच होगी।
You may also like
PSL को बीच में छोड़… IPL 2025 के बचे मैचों के लिए पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ा ये खिलाड़ी
मंगलवार के दिन बना दुर्लभ योग, गणपति बप्पा का हो रहा आगमन इन 3 राशियों के घर, मिलेगा मनचाहा वरदान
ट्रंप की ईरान को बड़ी धमकी, बोले- उसके पास दो ही विकल्प, समझौता करे या हमले का सामना करे
बना रहे है रणथम्भौर टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान, तो फटाफट वीडियो में जाने जरूरी नियम, बुकिंग, टाइमिंग और चार्जेस की पूरी डिटेल
मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से नाराज हुए भाजपा विधायक, कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे और हो गया बवाल