देश की पश्चिमी सीमा पर पड़ोसी देश पाकिस्तान से 108 किलोमीटर दूर बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है। इस शहर में कई हवेलियां हैं। लेकिन अब यह शहर हवेलियों के साथ-साथ टैंकों के शहर के नाम से भी जाना जाएगा। बीकानेर देश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है, जहां सबसे ज्यादा टैंक रखे गए हैं। इनमें एक टैंक ऐसा भी है, जो पूरे देश से अलग है। अगर कोई पाकिस्तानी इस टैंक पर लगी तस्वीर देख ले, तो वह शर्म से चुल्लू भर पानी में डूब मरना पसंद करेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह टैंक भारत की जीत और पाकिस्तान की हार का प्रतीक है। इस टैंक पर पाकिस्तान का उल्टा झंडा लगा हुआ है, जिसे देखकर पड़ोसी देश का कोई भी नागरिक असहज महसूस करेगा।
अमेरिका में बना है यह टैंक
इस टैंक के बारे में गौरव सेनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल हेम सिंह शेखावत ने लोकल 18 को बताया कि पब्लिक पार्क में पाकिस्तान सेना का टी 59 टैंक रखा हुआ है। यह अमेरिका में बना हुआ है। इस टैंक को भारतीय सेना ने 4 दिसंबर 1971 को लोंगेवाला पोस्ट पर युद्ध के दौरान अपने कब्जे में लिया था।
पाकिस्तान का उल्टा झंडा अंकित
इसके बाद भारत सरकार ने इस टैंक को युद्ध ट्रॉफी के रूप में जिला प्रशासन को दे दिया। इस पर पाकिस्तान का उल्टा झंडा भी अंकित है। बाद में दुश्मन को उसकी करतूत याद दिलाने के लिए इस पर पाकिस्तान का उल्टा झंडा बना दिया गया। यानी यह उल्टा लटकने का प्रतीक है। बीकानेर में गांधी पार्क के सामने, म्यूजियम चौक के पास, बीएसएफ परिसर के बाहर करीब एक किलोमीटर में सार्वजनिक पार्क पर्यटकों के लिए रखे गए हैं।
You may also like
भारत के हमले से चीन के डिफेंस स्टॉक्स धड़ाम, JF-17 फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी के शेयर में 9% की गिरावट
"भारतीय सेना की मजबूत स्थिति के बावजूद केंद्र सरकार ने क्यों किया सीजफायर", मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी से मांगा जवाब
Rashifal 14 may 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, आपका रूका प्रोजेक्ट शुरू हो सकता हैं फिर से, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
बड़ी फैमिली के लिए सस्ती 7 सीटर कार चाहिए तो ये रहे 5 धांसू ऑप्शन, दाम 10 लाख रुपये से कम
गली विच नो एंट्री... दूल्हा तलवार लेकर छत पर, दुल्हन बोनट पर! इश्क में स्टंटबाज़ी भारी पड़ गई!