
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ग्राम किशनगढ़ जोड़ स्थित नेवज नदी के पुल के समीप दो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रक में सवार क्लीनर सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस वाहन की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम किशनगढ़ जोड़ स्थित नेवज नदी के पुल के नजदीक चैन्नई से जैतपुर जा रहा टायरों से भरा ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीपी 0821 और सुसनेर से गैस की टंकिया लेने भोपाल की तरफ जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 70 एच 2177 आमने-सामने से भिड़ गए। हादसे में गैस की टंकियां लेने जा रहे ट्रक चालक रमेश (50)पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 6 शाजापुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं क्लीनर महेश (20)पुत्र विष्णू भिलाला निवासी सुसनेर, विक्रमसिंह (40)पुत्र तेजाराम गोरिया निवासी नर्मदापुरम, अजय(40)पुत्र मुन्ना भोई निवासी ईंटखेड़ी भोपाल और नारायण(30)पुत्र देवादादा भोई निवासी ईंटखेड़ी भोपाल घायल हो गए, उधर टायर से भरे ट्रक चालक आबिद (35)पुत्र इब्राहिमखां निवासी अलवर को भी चोटें लगी है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने घायलों को एम्बुलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया। बताया गया है कि विक्रम, अजय और नारायण राजगढ़ से भोपाल जाने के लिए ट्रक में सवार हुए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएंˈ
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा, कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे हैˈ
उत्तर प्रदेश में युवक के साथ हुई हैरान करने वाली घटना: धोखे से ऑपरेशन का मामला
DSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुतˈ