
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के असवार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हाे गया। यहां एक बाेलेराे वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक नहर में गिर गए। हादसे में तीनाें युवकाें की नहर में डूबकर माैत हाे गई। एक युवक का शव तुरंत बरामद कर लिया गया, जबकि दाे युवकाें काे एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर निकाला। पुलिस ने बुधवार सुबह तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घटना बरहा गांव पुलिया के पास मंगलवार देर रात की है। दतिया जिले के हेतमपुरा निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र सिंह चौहान अपने साथी अमरसिंह चौहान और चुन्नीलाल के साथ लहार के रावतपुरा सानी गांव में मंगलवार को निमंत्रण पर आए थे। शाम काे तीनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान असवार थाना क्षेत्र में बरहा नहर के पास सेंवढ़ा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनाें नहर में गिरकर लापता हो गए। प्राथमिक स्तर पर ग्रामीणों ने तलाश की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी लगते ही असवार थाना प्रभारी नितेंद्र मावई पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। रात करीब 10 बजे एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग शुरू की। कुछ ही देर में नहर से राजेंद्र सिंह चौहान का शव मिला। वहीं रात 12 बजे तक चले अभियान में अमर सिंह का शव मिला। जबकि बुधवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई तलाश में लगभग 8 बजे चुन्नू का शव भी मिला। थाना प्रभारी नितेंद्र मावई ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बोलेरो वाहन की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
पटना एयरपोर्ट पर खुलने जा रहा मिनी मॉल, छठ पूजा तक यात्री उठा सकेंगे शॉपिंग का मज़ा
सोना खरीदने का गोल्डन चांस? 19 सितंबर के रेट्स ने सबको चौंका दिया!
आयरलैंड के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा इंग्लैंड
Asia Cup में फिर होगा महामुकाबला, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
Asia Cup 2025: 6, 6, 6, 6, 6 – मोहम्मद नबी ने लगातार पांच छक्कों से मचाई सनसनी, देखें वीडियो