
गोपेश्वर। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के चौंडी नंदा देवी मन्दिर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा शुक्रवार को पूर्णाहुति के बाद संपन्न हो गई है।
कथा के समापन पर कथा वाचक व्यास प्रमोद चमोली ने मां भगवती के नौ रूप के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि जो भी भक्त मां भगवती के नाम का श्रवण करता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने से सभी प्रकार के दुःख दूर हो जाते हैं।
इस मौके पर बदरीनाथ विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से एकता और अखंडता बनी रहती है। हमारी धार्मिक संस्कृति का देश विदेशों तक प्रचार प्रसार होता है।
उन्होंने इस आयोजन के लिए समस्त क्षेत्रवासियों का आभार जताया। इस अवसर पर रौता निवर्तमान ग्राम पंचायत बीरेंद्र राणा, शरद बुटोला, किशन बुटोला, वेदप्रकाश बुटोला सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
You may also like
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया
मुरैना: बरसाती नदी में डूबने से चरवाहे युवक की हुई मौत