जयपुर। सदर थाने में शनिवार रात को 28 वर्षीय मनीष नाम के एक युवक के फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर ने थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ मृतक का परिवार एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौके पर पहुंच कर परिवार से बात की। परिवार ने जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद परिवार और सरकार के बीच सहमति बन गई है।
परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार ने मांगें मानी हैं। सामाजिक संगठन परिवार को दस लाख रुपए की आर्थिक मदद करवा रहे हैं। सरकार से भी आर्थिक मदद का आश्वासन मिल गया है। जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। मनीष पांडे की पत्नी को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। इन बातों पर सहमति हुई है। दरअसल सदर थाने में शनिवार शाम को मनीष पांडे ने आत्महत्या कर ली थी।
एसीपी (सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनीष (28) ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है जो वह मानसरोवर के मांग्यावास में किराए से रहता था। शराब के नशे का आदी होने के चलते मनीष वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। शनिवार दोपहर बाइक चोरी करते सदर इलाके में लोगों ने उसे पकड़ कर सदर पुलिस को सौंप दिया था। सदर थाने में केस दर्ज के शराब के नशे में होने के कारण एचएम रुम के पास बैठा दिया था। पुलिसकर्मियों के अपने काम में लगे होने पर मौका पाकर शराब के नशे में मनीष ने कपड़े का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। कुछ ही देर बाद पुलिसकर्मियों के कमरे में आने पर मनीष फंदे से लटका मिला था।
प्रतापसिंह खाचरियावास ने एक्स पर लिखा कि सदर थाने में एक नौजवान मनीष पांडे, जिसकी 2 छोटी बेटियां है। वो पुलिस की दहशत से तंग आकर आत्महत्या कर लेता है। परिवार दुखी है। राजस्थान की गूंगी-बहरी सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है। अब जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने इस संबंध में सदर थानाधिकारी सहित 2 एसआई, 2 हेड कॉन्स्टेबल और 1 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस हिरासत में मौत हुई है। इसे लेकर जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट से कराई जाएगी।
You may also like
राजस्थान सरकार का बड़ा कदम! अनुकंपा नियुक्तियों में आएगा सुधार, शिक्षा सेवा नियमों में बदलाव को कैबिनेट की मंजूरी
सऊदी अरब ने मुस्लिमों के रुतबे को बेच दिया, इजरायल से की है दोस्ती... हूतियों ने प्रिंस MBS पर बोला बड़ा हमला
नीतीश सरकार का नौकरी का वादा महज छलावा... बिहार चुनाव को लेकर मायावती का जोरदार हमला
संसद के मॉनसून सत्र में पेश होगा नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल: खेल मंत्री
यूरोपीय दौरे पर गई इंडिया 'ए' पुरुष हॉकी टीम ने चार में से तीन मुकाबले जीते