विदिशा : जिले के गंजबासौदा में एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसकी 3 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस डबल मर्डर ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. गंजबासौदा के वार्ड नंबर-8 में रामसखी कुशवाह (36) और उसकी बेटी मानवी कुशवाह (10) के शव मिले थे. पुलिस जांच में सामने आया कि रामसखी अपने पति से अलग होकर कुछ समय से राजा उर्फ अनुज विश्वकर्मा के साथ रह रही थी.
इसी बीच, किसी विवाद के चलते अनुज ने पहले रामसखी और फिर उसकी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या इतनी खामोशी से की गई कि पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हत्या के बाद दीवार पर कबूलनामा लिखा, जिसमें उसने कहा, ''मुझे माफ कर देना… मेरी प्रेमिका किसी और लड़के के साथ भागना चाहती थी.'' एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की पूछताछ जारी है. वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस हत्या के पीछे असली कारण क्या था?
You may also like
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लोˏ
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंदˏ
पोते के प्यार में पागल हुई दादी, 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी, घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोपˏ
सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन की शानदार कमाई
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर कीˏ