Next Story
Newszop

Mumbai: कमलादेवी कॉलेज और JSS फाउंडेशन का 'प्रारम्भ' इवेंट संपन्न!

Send Push
image

मुंबई/ठाणे। जिले के विठलवाड़ी स्थित कमलादेवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स तथा जेएसएस फाउंडेशन के सयुक्त तत्वाधन में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज इवेंट “प्रारम्भ” के समापन समारोह के प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनीता परदेशी सिटी इंजीनियर, केडीएमसी, विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय पाठक तथा जेएसएस फाउंडेशन के चेयरमैन जेपी तिवारी, कमलादेवी एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन सदानंद तिवारी, बृजेश दीक्षित, जेएसएस फाउंडेशन के सचिव शैलेश तिवारी उपस्थित रहे।
अनीता परदेशी ने जीवन में संघर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि कठिनाइयां ही हमें मजबूत बनाती हैं और सफलता की राह दिखाती हैं।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता अजय पाठक ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें कठिन परिश्रम के साथ ही मोबाइल पर कम समय व्यतीत करने का सुझाव दिया। उन्होनें सफलता हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ ही स्मार्ट वर्क का सुझाव दिया गया।
इस प्रतियोगिता के कई विजेता रहे, उनमें प्रतीक बचाव (साकेत कॉलेज), अंश गुप्ता (वेदांत कॉलेज), श्वेता प्रजापति (कमलादेवी कॉलेज), रितिका गुप्ता (कमलादेवी कॉलेज), निनाद पाठक (बिर्ला कॉलेज), आर्यन कानेकर (मॉडल कॉलेज, डोंबिवली), आर्यन कुंभार (महाराणा प्रताप कॉलेज, कुर्ला) शामिल हैं।प्रतियोगिता में फ्री हैंड पेंटिंग, फ्लायर मेकिंग, ऐड मेकिंग, इको-फ्रेंडली रंगोली, शतरंज और कैरम जैसी स्पर्धाओं ने छात्रों की रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता को उजागर किया। आयोजन में श्वेता पांडे (कोषाध्यक्ष, कमलादेवी एजुकेशनल ट्रस्ट) तथा डॉ. सिम्मी सिंह (प्राचार्य, कमलादेवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस) भी मंच पर उपस्थित रहीं। डॉ. सिम्मी सिंह ने अपने मार्गदर्शन में छात्रों को शिक्षा और कौशल दोनों को जीवन में समान महत्व देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि विभिन्न कौशल भी विद्यार्थियों को सफलता दिला सकते हैं। अधीक्षक सचिन चौधरी ने व्यवस्थापन तथा मंच संचालन श्विनी राणे ने किया। आयोजन के अंत में चेयरमैन सदानंद तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Loving Newspoint? Download the app now