नालंदा, बिहारशरीफ ।नालंदा थाना अंतर्गत पकरीसराय गांव में सोमवार को करंट से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक मिश्री यादव के 49 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र यादव उर्फ गुड्डू हैं। परिवार ने बताया कि जर्जर तार टूटकर गली में गिरा था। जिसके संपर्क में आकर अधेड़ की करंट से जान चली गई। ग्रामीणों ने बिजली काटकर शव निकाला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान के के पास सोमवार को तालाब में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के सिलौड़ गांव निवासी रंजय चौधरी का 8 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार है। बच्चा अपने माता-पिता संग छठ में नाना गोवर्धन चाैधरी के घर आया था। तालाब में नहाने के दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है।
You may also like

क्या हो अगर AI बेकाबू हो जाए?

ज़ोहरान ममदानी की न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में जीत तय, ये पद पाने वाले पहले मुस्लिम होंगे

Google Pixel 9a पर ₹10,000 की बड़ी छूट: अब सिर्फ ₹44,999 में खरीदें, जानें ऑफर का पूरा तरीका

PAK vs SA:2 गेंद बाकी रहते हुए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका से जीता पहला वनडे,ये खिलाड़ी बने जीत का हीरो

Crypto Prices Today: $1,00,000 के नीचे पहुंचा बिटकॉइन, ETH, XRP, SOL में भी बड़ी गिरावट




