जोधपुर । जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने एपीके लिंक के जरिए मोबाइल हैक कर ठगी की राशि को होल्ड करवाने में सफलता हासिल की है। बाद में पुलिस की ओर से कोर्ट के जरिए रिफंड आर्डर करवा कर पीडि़त के खाते में ठगी की 99 हजार 999 की राशि रिफंड करवाई गई।
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी खारिया मीठापुर निवासी किशन लाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि ठगों ने एपीके लिंक के जरिए उसका मोबाइल हैक कर उसके साथ फ्रॉड किया। उसके बैंक खाते से रुपए निकाल लिए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए 99 हजार 999 रुपए की होल्ड करवाई गई। बाद में ठगी की राशि के लिए बिलाड़ा थाने के कांस्टेबल दशरथ ने कोर्ट के जरिए रिफंड आर्डर करवाए।
इसके बाद परिवादी को राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की गई। ग्रामीण एसपी ने आमजन को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक रहने, मोबाइल के ओटीपी, पासवर्ड आदि शेयर नहीं करने और अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी गई है।
You may also like
अशोक कौल ने कश्मीर के जिला अध्यक्षों और कार्यक्रम प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की
मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने में भागीदारी करें आयुष विभाग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
विनोद मिल उज्जैन से संबंधित ऋण प्रकरण के निराकरण के लिए ओटीएस कमेटी गठित
यूपीएससी परीक्षा टीएमसी संस्थान से 4 विद्यार्थी सफल
ऑपरेशन लाडली : बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुलिस चलाएगी पांच दिवसीय विशेष अभियान