
जयपुर । अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे के तहत मंगलवार को अपने परिवार के साथ जयपुर के प्रसिद्ध आमेर महल पहुंचे। हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी के माध्यम से उन्हें महल तक ले जाया गया। रास्ते में उन्होंने मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग की झलक भी जिप्सी से देखी।
महल के जलेब चौक में वेंस परिवार का पारंपरिक रूप से जोरदार स्वागत किया गया। दो सजावटी हथिनियां- पुष्पा और चंदा स्वागत के लिए विशेष रूप से सजी थीं। पुष्पा ने उन्हें प्रतीकात्मक आशीर्वाद दिया, जबकि चंदा ने फूलों की माला पहनाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पत्नी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया। महावत बल्लू खान ने बताया कि दोनों हथिनियों को 350 वर्ष पुराने पारंपरिक गहनों से सजाया गया था, जिनमें कंठा और पायजेब प्रमुख हैं।
राजस्थानी लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहा। वेंस अपने परिवार के साथ आमेर महल की विस्तृत सैर कर रहे हैं। इसके बाद वे पन्ना मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम भी देखेंगे। सुबह 11:30 बजे तक आमेर दौरा सम्पन्न होगा। दौरे के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैँ। बड़ी चौपड़ और चौड़ा रास्ता सहित कई प्रमुख बाजार अस्थायी रूप से बंद रहे। करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी, आईपीएस और आरपीएस अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहे। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की टीमें भी सक्रिय हैं। दोपहर में वेंस रामबाग पैलेस लौटेंगे, जहाँ अपने परिवार के साथ राजस्थानी व्यंजनों का लंच करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:45 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित अमेरिकी बिजनेस समिट में शामिल होंगे, जहां वे उद्बोधन भी देंगे। बाद में वेंस की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात प्रस्तावित है। शाम को वे अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।
गौरतलब है कि जेडी वेंस सोमवार रात करीब 10 बजे जयपुर पहुंचे। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस, और बच्चे इवान, विवेक तथा मीराबेल भी हैं। इससे पहले वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर चुके हैं।
You may also like
अभिनेता विष्णु विशाल बने पिता, पत्नी ज्वाला गुट्टा ने बेटी को दिया जन्म
बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल टूर्नामेंट में लेडी श्री राम कॉलेज ने की विजयी शुरुआत
Himachal Pradesh Weather Alert: Rain and Snowfall Expected in Upper Hills from April 24 Onwards
सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, क्राउन प्रिंस ने भेजे F-15 लड़ाकू विमान, मोदी की हुई दिल छू लेने वाली खातिरदारी, देखें Video..
प्रसिद्ध कृष्णा को एक खिलाड़ी के रूप में बढ़ते देखना शानदार है : मोर्गन