Next Story
Newszop

मकान में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, मकान ध्वस्त

Send Push
image

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जौरा कस्बा स्थित एक घर की छत पर रखे पटाखों में शुक्रवार की शाम विस्फोट हो गया। जिस वजह से पूरा मकान तो क्षतिग्रस्त हुआ ही साथ ही पड़ौस के मकानों को भी नुकसान पहुंचा। उधर इस विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह पटाखे विवाह समारोह में चलाने के लिए रखे गए थे। सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पुहंचे और छानबीन की।

जौरा कस्बा स्थित इस्लाम पुरा रोड पर मुन्ना बैंड वाली गली में अशोक उर्फ आसिफ खान पुत्र गरीब खान निवासरत है। शुक्रवार को शाम 4 बजे के लगभग मकान मालिक आशिक खान की पत्नी साबिरा दो लड़कियों के साथ मकान के निचले हिस्से में बैठी हुई थी कि अचानक ऊपर के हिस्से में जबरदस्त विस्फोट से अफरा तफरी मच गई। आसपास के मकानों में रहने वाले लोग घरों से निकलकर गली सड़कों की तरह भागने लगे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज लगभग एक किलोमीटर तक लोगों को सुनाई दी। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहले तो दूर भागे लेकिन जब देखा कि आशिक खान के मकान में विस्फोट हुआ है तो तत्काल फायर ब्रिगेड बुलाने के लिए फोन किया गया।


विस्फोट की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर, एसडीओपी नितिन बघेल, तहसीलदार कल्पना कुशवाह, नगर निरीक्षक उदयभान सिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इतने में मौके पर काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई। लोगों को यह आशंका लग रही थी कि कहीं कोई विस्फोट से गिरे हुए मकान में कोई दबा तो नहीं है। मौके पर मौजूद साबिरा द्वारा बताया गया कि मकान के ऊपर कोई नहीं था। विस्फोट को लेकर यही चर्चा हो रही थी कि जिस हिस्से में पटाखे बारूद आदि सामान रखा हुआ था वहां पर गर्मी से या अन्य किसी अज्ञात कारण से विस्फोट हुआ है। फायर ब्रिगेड द्वारा पटाखों से लगी आग को बुझाया गया।

उधर जिस मकान में विस्फोट हुआ है वह पूरी तरह से जर्जर हो गया। इसके अलावा मुमताज खान, अनिल खान, काला खान सहित अन्य 5 से 6 लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उनमें दरारें भी आई हैं। चर्चा यह भी हो रही थी कि इसी गली में तीन-चार साल पहले दीपावली के आसपास भी पटाखे से इसी मकान में विस्फोट हुआ था। उस दौरान भी तीन-चार लोग घायल हुए थे । इस बार गनीमत यह रही कि विस्फोट के दौरान मकान में ऊपर कोई नहीं था, वर्ना बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। बताया जाता है कि आशिक खान पुत्र गरीब खान का पुश्तैनी धंधा पटाखा बनाना ही है। यह पटाखे वर्षों से इनके बुजुर्ग भी बनाते आए हैं। शादी समारोह के लिए यह लोग पटाखे बनाते हैं। मौके पर मौजूद एहसान खान का कहना था कि हमारा मकान भी जबरदस्त विस्फोट से हिल गया। एक बार तो यह लगा कि कहीं से बम गिर गया हो। इस मामले में एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं एसडीओपी नितिन बघेल का कहना है कि मकान मालिक बाहर है, उसके आने पर उससे पूछताछ की जाएगी कि पटाखे बनाने का उसके पास लाइसेंस है या नहीं।

Loving Newspoint? Download the app now