चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद चित्तौड़गढ़ शहर में गोल प्याऊ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर रविवार रात को अचानक शहर के मध्य में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए। यह देख कर कंट्रोल रूम का स्टाफ हतप्रभ रह गया। अमूमन जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी किसी पर्व अथवा कानून व्यवस्था ड्यूटी में ही पुलिस कंट्रोल रूम आते हैं। रात कलक्टर के पहुंचते ही पुलिस कंट्रोल रूम का जाप्ता अलर्ट हो गया। यहां जिला कलक्टर ने बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस कंट्रोल रूम के कार्मिकों को शहर में गश्त के दौरान अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस कार्मिकों से कहा कि शहर में गश्त के दौरान जगह-जगह जांच की जाए। इस दौरान कहीं पर भी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार सक्रिय हैं और सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रहे हैं। गौरतलब है कि विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है। यहां भी देश विदेश के पर्यटक हजारों की संख्या में प्रतिदिन दुर्ग भ्रमण के लिए आते है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ में सुरक्षा व्यवस्था पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
You may also like
धर्मनगरी हरिद्वार में लग्जरी कार से 110 किलो गौमांस बरामद, एक गिरफ्तार
अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी की मांग में हो सकती है 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी
श्मशान में बिना लकड़ियों के जल रही थी चिता, गांववाले भागे-भागे पहुंचे थाने, कहा- गांव में कोई नहीं मरा, फिर… ⤙
Start Your Own Incense Sticks Business: Government Support and High Profit Potential
सज-धज कर पार्लर से लौट रही दुल्हन के साथ हुआ कांड.. मुंह देखता रह गया दूल्हा, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ⤙