
जयपुर। राजस्थान के चुरू के पास बुधवार सुबह एक जगुआर प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो पायलटों की मौत हो गई। आईएएफ ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।वायुसेना ने अपने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट आॅफ इन्क्वायरी गठित की गई है।
चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1.25 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। राजलदेसर के थाना प्रभारी कमलेश ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1.25 बजे भनोदा गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें जलता हुआ मलबा मिला। राजलदेसर और रतनगढ़ से पुलिस, दमकल विभाग के अधिकारी और एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की।
You may also like
राजस्थान: जेल में प्रताड़ित नहीं करने की एवज में मांगे 70,000 रुपए, 26,000 लेते जेल प्रहरी ट्रैप
लालू-नीतीश के लिए टेंशन वाली क्या बात बोल गए प्रशांत किशोर? रीगा से पीके ने दिया जनता को खास संदेश
मुक्केबाजी के राष्ट्रीय कैंप में निजी प्रशिक्षकों पर रोक लगी रहेगी
जिनके पास कुछ नहीं, उनके पास संविधान की गारंटी : पीएम मोदी
बिहार : वैशाली में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित