
जयपुर। प्रदेश में रविवार काे तेज गर्मी से राहत मिलने के बाद अगले दाे दिनाें में फिर कई जिलाें में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार साेमवार काे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज राज्य के झुंझुनूं व चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से साेमवार काे जारी आंकड़ाें के अनुसार पिछले दाे दिनाें में राजस्थान में भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है। रविवार को बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।जयपुर, सीकर, दौसा समेत कई शहरों में धूप में तेजी नहीं देखी गई। हल्के बादल भी रहे। अगले 2-4 दिन तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। 23-24 अप्रैल को कुछ जिलों में हीटवेव चलने की आशंका है।तेईस अप्रेल काे चार जिलाें जैसलमेर, बाडमेर, बूंदी और काेटा तथा चाैबीस अप्रेल काे छह जिलाें जाेधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, बूंदी, चिताैडगढ और काेटा में लू चलने का यैलाे अलर्ट जारी किया गया है। रविवार काे सबसे ज्यादा गर्मी चूरू में रही, जहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा में अधिकतम तापमान 42.1, टोंक में 41.9, श्रीगंगानगर में 41.2, अलवर में 40.6, पिलानी, धौलपुर में 41.7, बीकानेर में 40.4, फलोदी में 40.6 और बाड़मेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। जयपुर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
You may also like
विवादित बयान देकर मुसीबत में फंसे अनुराग कश्यप, गहना वशिष्ठ ने दर्ज कराई शिकायत
शेयर बाजार में फिर से लौट रही स्थिरता, चौथी तिमाही के नतीजों से दिखेगा एक्शन: एक्सपर्ट
बेटियों के लिए वरदान साबित हुई PNB की ये स्कीम. घर बैठे मिलेगा 15 लाख, जानिए इसकी पूरी डिटेल ι
जम्मू-कश्मीर के बुढ़ाल गांव में रहस्यमय मौतों की जांच के लिए टीम गठित
किराएदार लड़कियां नहीं करती थी कुछ काम, दिनभर घुसी रहती थी घर में, दिखा कुछ ऐसा पूरा मौहल्ला ι