देहरादून। चकराता रोड स्थित एक कपड़ाें के गोदाम में रविवार तड़के भीषण आग लगने से लाखाें का नुकसान हाे गया। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे आग ऊपर और नीचे की दुकानाें तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस के अनुसार आज सुबह 4:27 चकराता रोड के पास माउन्ट क्राफ्ट के कपड केओ गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में रखे कपड़े, कपड़ों के थान आदि सामान धू-धू कर जलने लगे। सूचना पर पुलिस और फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंच गई। गोदाम में लगी आग की विकरालता को देखते हुए फायर यूनिट के दो टीमों ने दोनों तरफ से ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शमन विभाग के कर्मियाें की सूझबूझ से आग दूसरी मंजिल के कपड़ों के गोदाम व नीचे की तीन दुकानों तक नही फैल पाई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हाे सका है, जांच की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लीडिंग फायरमैन संदीप यादव, ड्राइवर सुनील रावत, राकेश कुमार, सुदेश गिरि, दिवाकर, योगेश, प्रदीप सागर, शिवलाल, महिला फायरमैन संतोषी, शालिनी, विदुषी और कुंती की टीम शामिल रहीं।
You may also like
झारखंड में वाम विकल्प ही मात्र एक रास्ता : नागेंद्र
हैंडओवर से पहले ही राज्य का पहला श्रम कोर्ट भवन में दरार
डीलर्स एसोसिएशन में कमीशन भुगतान को लेकर आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री व मुख्यमंत्री ने किया एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण
किचन हैक्स: धनिया पत्ती को ऐसे रखें और महीने भर ताज़ा! जिनके पास फ्रिज नहीं है उनके लिए भी ये बेहतरीन टिप्स