रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुकुल नारसन के पास रविवार को बरात के काफिले में शामिल कुछ वाहन चालकों की लापरवाही और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने की घटनाएं सामने आईं। मामले की जानकारी के बाद कोतवाली मंगलौर की चौकी नारसन पुलिस ने रात में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर सात वाहनों को खतरनाक ड्राइविंग और नियम उल्लंघन में ऑनलाइन चालान कर दिया है।पुलिस के अनुसार घटना उस समय की है जब बाराती काफिला हाईवे से गुजर रहा था और कुछ लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर सड़क पर हुड़दंग मचाया।
कुछ वाहनों ने बिना कारण हूटर का लगातार उपयोग करके मार्ग में शोर फैलाया। ऐसे व्यवहार से न केवल राहगीरों का बल्कि काफिले के अन्य सदस्यों का भी सीधा जीवन-जोखिम उत्पन्न हो सकता था। घटना की जानकारी पाते ही चौकी नारसन की तैनात पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीव, मोबाइल फुटेज और सड़क पर लगे निगरानी कैमरों का रिकार्ड एक्सेस कर काफिले में शामिल वाहनों की पहचान की।
पहचान के बाद कुल 07 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर-विहीकल नियमों के उल्लंघन और खतरनाक वाहन-चालित करने के आरोप में ऑनलाइन चालान जारी कर चालान के अनुसार जुर्माना व अन्य कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कोतवाली मंगलौर के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा शादी-समारोह होते हैं पर कानून और सार्वजनिक सुरक्षा का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाईवे पर ऐसी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
पुलिस ने बताया कि जिन वाहनों के खिलाफ चालान काटे गए हैं, उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और चालकों की पहचान रिकॉर्ड कर ली गई है और आवश्यक होने पर आगे की सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार सख्त दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएंगे ताकि दोबारा कोई समान व्यवहार न दोहराया जा सके। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने भी पुलिस की निगरानी और कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे बेतहाशा व्यवहार से बच्चों तथा वृद्धों की सुरक्षा प्रभावित होती है। पुलिस प्रशासन ने बारातियों व आयोजकों से भी आग्रह किया कि वे सार्वजनिक स्थानों पर संयम बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन कराएँ।
You may also like

लाल किले के पास हुए विस्फोट से इंटेलिजेंस पर उठे सवाल, दिल्ली में कैसे हुआ इतना बड़ा धमाका?

National Education Day 2025: कैसे अबुल कलाम के सपनों ने बदल दी पढ़ाई की दुनिया? जानिए इस खास दिन की कहानी

गोवा को 'मोस्ट एक्सेसिबल स्टेट' का सम्मान, आईएफएफआई 2025 से लगेगा चार चांद

6 माह में 76% बढ़ गया यह फाइनेंशियल स्टॉक, एफआईआई ने पहले ही खरीद लिए 15 करोड़ शेयर, चार्ट पर स्टॉक और मज़बूत हुआ

पाकिस्तान एयरलाइंस इंजीनियरों का विरोध, उड़ानें प्रभावित





