अलवर : जिले के प्रतापगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार चार युवक डंपर के नीचे आ गए. मौके पर ही तीन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की पहचान मेजोड़ गांव के बाबूलाल, मोहित, नरसी और अशोक के रूप में हुई है. ये चारों मजदूरी के लिए जा रहे थे हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में तिराहे पर जमा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया. जयपुर-अलवर और दौसा जाने वाले रास्ते पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. ग्रामीणों ने डंपर की हवा निकाल दी और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान जब कुछ वाहन चालक जाम से निकलने का प्रयास करने लगे तो भीड़ ने उनके साथ मारपीट की.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. प्रतापगढ़ थाने के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बाजार बंद करवाकर धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक आरोपी डंपर चालक गिरफ्तार नहीं होगा और डंपर मालिक मौके पर नहीं पहुंचेगा, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस घटना और जाम के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
You may also like
आई लव मोहम्मद को लेकर आगरा में नया विवाद शुरू, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
मैम जी पढ़ाती नहीं, अउती रहें तो खाली मेकअप करती रहें... सीतापुर बेल्ट कांड में लेडी टीचर पर यह बोली बच्ची
PM मोदी से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट पर BJP ने बुजुर्ग कांग्रेस नेता को पहनाई थी साड़ी, अब मामले में राहुल गांधी ने ली एंट्री
समीर वानखेड़े को HC से बड़ा झटका, शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि केस पर सुनवाई से इनकार, आर्यन की सीरीज से नाराज
भुंतर में 610 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार