
सीकर। खाटूश्यामजी मंदिर में इस बार सितंबर के पहले वीकेंड 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। यानी कुल 43 घंटे तक भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह निर्णय 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण और 8 सितंबर को बाबा श्याम के तिलक समारोह के कारण लिया गया है। धार्मिक परंपरा के अनुसार ग्रहण काल और तिलक जैसे विशेष अवसरों पर मंदिर के पट अस्थायी रूप से बंद रखे जाते हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे तय समय के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं और दर्शन व्यवस्था में सहयोग करें।
गौरतलब है कि हर अमावस्या के बाद और बड़े पर्व-त्योहारों पर बाबा का विशेष तिलक अनुष्ठान होता है। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए दर्शन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए जाते हैं।
You may also like
Pitra Pakshu- क्या आपको पता है पहले दिन किन लोगों का श्राद्ध किया जाता हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में
खतरनाक` से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास
राजगढ़ः एक युवक की नदी में डूबने और दूसरे की जहर खाने से मौत, जांच शुरु
हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं – अफजाल अंसारी
तालिबान ने बताया, अफ़ग़ानिस्तान में भूंकप से 610 लोगों की मौत