
राजगढ़। सिरोंज-ब्यावरा राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लोधीपुरा जोड़ के समीप बैल लेकर जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 57 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दोनों बैल घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ब्यावरा-सुठालिया रोड़ पर ग्राम लोधीपुरा जोड़ के समीप पत्थर से भरे ट्रक क्रमांक जीजे 20 एक्स 7011 ने बैलों को लेकर जा रहे 57 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र धूलजी लववंशी निवासी लोधीपुरा को टक्कर मार दी। हादसे में रामप्रसाद लववंशी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनों बैल घायल हो गए। बताया गया है कि रामप्रसाद बैलों को लेकर ब्यावरा निवासी कमलसिंह के खेत पर काम करने के लिए जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतक के बेटे दीवानसिंह लववंशी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
You may also like
पीओके में बगावत के सुर तेज, महंगाई और राजनीतिक असंतोष के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का लॉजिस्टिक प्रोवाइडर गिरफ्तार
शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का 13 साल पुराना पोस्ट वायरल, जानें इसके पीछे की कहानी
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता` है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
हर्षित राणा के सिलेक्शन पर भड़का भारतीय दिग्गज, कहा- गंभीर की हां में हां मिलाएं और सिलेक्ट हो जाएं