
भाेपाल। व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर, तीखे व्यंग्यों के द्वारा चुटीले अंदाज में व्यवस्था की खामियों और आम जन के दर्द को अभिव्यक्ति देने वाले प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की आज (रविवार काे) पुण्यतिथि है। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न वी. वी. गिरि की आज ही के दिन जयंती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने हरिशंकर परसाई काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए साेशल मीडिया एक्स पर लिखा मध्यप्रदेश के गौरव, हिन्दी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्रद्धेय हरिशंकर परसाई जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश, समाज सहित समसामयिक विषयों पर उनके व्यंग्यबाण हास्य के साथ उस सत्य से सामना कराते, जो सहज अभिव्यक्ति के लिए चुनौतीपूर्ण होते थे। उनकी कृतियां साहित्य ही नहीं, बल्कि देश की अमूल्य धरोहर हैं।
एक अन्य संदेश में उन्हाेंने पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी काे जयंती पर याद करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्रद्धेय वी. वी. गिरि जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। देश की प्रगति के लिए उनका समर्पण अविस्मरणीय रहेगा।
You may also like
Rajasthan weather update: इस दिन से फिर से बारिश की गतिविधियों में होगा इजाफा, आज इन संभागों के लिए है अलर्ट
टूटा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड, टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी से रचा इतिहास
खड़ी गाड़ी में गाने चलाने पर चालान कटˈ सकता है या नहीं? जान ले नए ट्रैफिक नियम
बड़ी खबर LIVE: एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 2 घंटे हवा में ही लगाए चक्कर, कई सांसद थे सवार
क्रिकेट में ही नहीं बिजनेस में भी माहिरˈ हैं ये 5 क्रिकेटर इन बड़ी हस्ती का नाम है शामिल