भोपाल। मध्य प्रदेश में आज गुरुवार को भाईदूज के पावन अवसर पर जेलों में निरूद्ध बंदियों की उनकी बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कराई जायेगी। इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगा सकेंगी। यह मुलाकात शर्तों के साथ कराई जायेगी। इसके लिए जेल प्रशासन ने सख्त और नियंत्रित व्यवस्था की है। बंदियों से केवल उनकी परिवार की महिला सदस्य और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ही मुलाकात कर सकेंगे।
जेल मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, प्रदेश के जेल में निरूद्ध भाई से मुलाकात करने की इच्छुक बहनों का भाईदूज के मौके पर पहले नाम लिखे जाएंगे। इन्हीं पंजीकृत बहनों की उनके भाइयों से मुलाकात कराई जायेगी। मुलाकात के लिये आने वाली बहनों को जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों का पालन करना होगा। बहनों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित सामग्री मसलन मोबाइल फोन व मादक पदार्थ इत्यादि लेकर न आएं। मुलाकात के लिये आने वाली सभी बहनें सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेंगीं।
मुलाकात के लिये आने वाली बहनों से यह भी आग्रह किया गया है कि वह अपने साथ किसी प्रकार की बाहरी सामग्री लेकर न आएं। जेल कैन्टीन से भाइदूज की विशेष किट निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त की जा सकेगी। इस किट में मिठाई, कुमकुम व अक्षत इत्यादि सामग्री उपलब्ध रहेगी।
You may also like

Bihar Election 2025: लालू यादव ने कांग्रेस को डराया? कैसे झुकाया कि 10 दिन में ही बदल गया टोटल सीन

कनाडा में नहीं पढ़ना चाहते विदेशी छात्र, 60% तक घट गई संख्या, जानें क्या है 'नाराजगी' की वजह

24 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, संतान से गर्व महसूस होगा

24 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में नई रणनीति से मिलेगा लाभ, कर सकते हैं धार्मिक यात्रा

जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां` हमेशा लक्ष्मी वास करती है





