मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में धार्मिक सौहार्द बनाए रखने और अपराध की रोकथाम के लिए ‘कम्युनिटी पुलिसिंग’ योजना को वित्तीय साल 2025-26 में दो करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस योजना के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर मोहल्ला एकता समितियां, शांति समितियां, मोहल्ला पंचायतें, तंटामुक्त समितियां, पुलिस मित्र और अन्य छोटे सामाजिक उपक्रमों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इन प्रयासों का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना, विभिन्न धर्मों व जातियों के बीच भाईचारा मजबूत करना और अपराध की घटनाओं को कम करना है।
सरकार के निर्णय के मुताबिक, मंजूर राशि में से एक करोड़ रुपये फिलहाल जारी किए जा रहे हैं। इन निधियों का उपयोग स्थानीय पुलिस से ऐसे कार्यक्रमों पर किया जाएगा, जिनसे त्योहारों, धार्मिक उत्सवों और जुलूसों के समय तनाव और मतभेद न बढ़ें और समाज में शांति का माहौल बना रहे। इसके लिए पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सुसंवाद बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि समाज में धार्मिक सद्भावना, भाईचारा और अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के लिए ‘कम्युनिटी पुलिसिंग’ योजना को लगातार प्रोत्साहित किया जाएगा।
सरकार की इस योजना से मजबूत होगा आपसी भाईचारा और शांति
इस निर्णय के तहत पुलिस महासंचालक, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई को निधि आहरित और वितरित करने के लिए अधिकृत किया गया है। सरकार का मानना है कि इस योजना के माध्यम से स्थानीय स्तर पर शांति और सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी। सरकार ने ये महसूस किया है कि राज्य में अलग-अलग धर्म, जाति और समाज के लोग रहते हैं। ऐसे में समाज में भाईचारा, दोस्ताना संबंध और आपसी समझ बनी रहे, इसके लिए पुलिस और जनता की साझेदारी जरूरी है। धार्मिक त्यौहार, उत्सव और जुलूसों के दौरान अक्सर तनाव, मतभेद या छोटी-छोटी घटनाएं बड़ा और हिंसक रूप ले लेती हैं। ऐसी घटनाएं रोकने और समय रहते शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए स्थानीय स्तर पर समितियां जैसे मोहल्ला एकता समिति, शांतता समिति, मोहल्ला पंचायत, तंटामुक्त समिति और ‘पुलिस मित्र’ जैसे उपक्रम बनाए जाते हैं। इन समितियों का काम होता है कि वे पुलिस को सहयोग करें, लोगों को जागरूक करें और तनाव बढ़ने से पहले ही बातचीत और समझदारी से हल निकालें। इससे न केवल समाज में धार्मिक सौहार्द बना रहता है बल्कि अपराध और झगड़ों की घटनाएं भी घटती हैं। इसीलिए इन उपक्रमों पर होने वाले खर्च को अब ‘कम्युनिटी पुलिसिंग’ योजना के तहत कवर किया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 2 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।
महाराष्ट्र पुलिस ने एक सकारात्मक पहचान बनाई: CM
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारतीय पुलिस फाउंडेशन (आईपीएफ) वार्षिक दिवस 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की कोई भी महाशक्ति बिना कानून-व्यवस्था के टिक नहीं सकती और अगर टिक भी जाए, तो टिक नहीं सकती। संविधान में पुलिस व्यवस्था और कई अन्य मामलों में नियंत्रण और संतुलन का प्रावधान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस हमेशा अपने उच्च मानकों पर कायम रही है। उन्होंने एक सकारात्मक पहचान बनाई है और अपनी कार्यकुशलता के कारण देश के पुलिस बलों में एक विशिष्ट स्थान अर्जित किया है।
You may also like
व्हेल मछली की उल्टी ने` गरीब मछुआरों को बनाया करोड़पति, रातोंरात लगी 11 करोड़ की लॉटरी
भाभियों के प्यार में क्यों` पड़ते जा रहे लड़के! कोई 20 साल बड़ी तो कोई शादीशुदा… सबका अंजाम मौत
पार्टनर कहीं दूर चला जाए` तो लड़कियां उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें
आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के मामलों में वृद्धि
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल