बीकानेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विश्राम मीणा ने बुधवार को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए निचले स्तर तक नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
संभागीय आयुक्त का पदभार संभालते हुए मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की समस्त प्राथमिकताएं उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के प्रयास किए जाएंगे। मीणा इससे पूर्व संस्कृत शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। विश्राम मीणा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव रहे हैं।
इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत ने संभागीय आयुक्त की अगवानी की। कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। संभागीय आयुक्त ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कार्यों के बारे में जाना। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, संभागीय आयुक्त कार्यालय के संस्थापन अधिकारी चेतन आचार्य, निजी सहायक मोहित जोशी सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे। जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक डॉ हरि शंकर आचार्य ने जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका सुजस के नवीनतम अंक की प्रति और जिला दर्शन पुस्तिका भेंट की।
You may also like
मध्य प्रदेश में फिर लौटा मानसून, आज पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में गिरेगा पानी
Weather update : आईएमडी का बड़ा अलर्ट उत्तराखंड तेलंगाना मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आशंका
धन आगमन के संकेत: जानें कैसे पहचानें
पिता दिहाड़ी भट्ठा मजदूर, काम-बकरियां चराना... मानसा के कोमलदीप ने UGC-NET एग्जाम क्लियर कर 'तोड़ लिए तारे'
Geopolitical Tension : भारत चीन की दुश्मनी कैसे बनी इतनी गहरी वर्षों पुराना यह है कड़वाहट का कारण