
जोधपुर। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में केमिकल स्टॉक होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और इसकी चपेट में पास की दो अन्य फैक्ट्रियां भी आ गईं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि, आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि आज सुबह आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में केमिकल मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैली और नियंत्रण मुश्किल हो गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया और जोधपुर के लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में यह साफ नजर आने लगा। घटना के बाद आस-पास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग घबराकर बाहर की ओर दौड़ पड़े। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम पहले मैच में 3-5 से हारी
पापा करण ने बेटी पर लुटाया प्यार, बिपाशा बसु से बोले फैंस- 'फ्रेम करा लो ये फोटो'
युवाओं को रोजगार देने में हिमाचल सरकार पूरी तरह विफल : अनुराग ठाकुर
Samsung Accidentally Leaks Galaxy S25 Edge Pricing on Its Official Website
चीन एआई का स्वस्थ विकास बढ़ाएगा