
अररिया । एसएसबी 56 वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी ई समवाय की ओर से बेला वार्ड संख्या आठ में छापेमारी कर 33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
एसएसबी ने यह कार्रवाई बुधवार शाम को भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/4 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में करीबन सौ मीटर की दूरी पर की।गिरफ्तार तस्करों में दो नेपाली नागरिक और एक भारतीय नागरिक हैं।
नेपाल से तस्कर भारतीय क्षेत्र में ब्राउन शुगर का डेलिवरी के लिए पहुंचा था, लेकिन ऐन वक्त पर ही एसएसबी की विशेष नाका टीम ने तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ घर दबोचा।एसएसबी द्वारा गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद ब्राउन शुगर के साथ तस्करों को बसमतिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
You may also like
होमगार्ड को माह में कम से कम 22 दिन की सेवा अनिवार्य रूप से करनी जरूरी
एपीओ भर्ती में दिव्यांग कटेगरी के वर्गीकरण को लेकर चुनौती
गौतम गंभीर ने आने के बाद टीम इंडिया को कितना बदल दिया?
भारत के इस पड़ोसी देश में गाय भैंस` नहीं बल्कि लोग घरों में पालते हैं खूंखार मगरमच्छ, इसका मांस बेच करते हैं मोटी कमाई
महिलाओं के लिए खुशखबरी! अब इस राज्य में मिलेगी पीरियड लीव, कैबिनेट की मंजूरी मिली