Next Story
Newszop

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत...

Send Push
image

कैमूर : जिले के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहुली गांव में गुरुवार सुबह खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना सुबह हल्की बारिश के बीच उस समय हुई जब खेतों में धान की रोपनी का काम चल रहा था.

पहली घटना में पश्चिमी चंपारण जिले के मुनीर बैठा की मौत हुई, जो प्राणपुर गांव में धान की रोपनी के लिए आए थे. रविकांत दुबे ने बताया कि मुनीर पिछले सात-आठ साल से उनके यहां धान लगाने आते थे. सुबह खेत में शौच के लिए गए थे, तभी अचानक बिजली गिरने से मौत हो गई.

दूसरी घटना में बरहुली गांव के ही हरिमोहन राम की भी खेत में रोपनी के दौरान मौत हो गई. दोनों की लाशें सदर अस्पताल भभुआ लाई गईं. एक डेड बॉडी सुबह 8 बजे और दूसरी 11 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंची सदर अस्पताल भभुआ के डॉक्टर मनीष कुमार भास्कर ने बताया कि दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं. पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में आकाशीय बिजली से मौत की बात सामने आई है. परिजनों का कहना है कि दोनों परिवार बहुत गरीब हैं और सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की जा रही है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी.

Loving Newspoint? Download the app now