नालंदा। नालंदा जिले के भागनबिगहा ओपी थानाक्षेत्र अंतर्गत मोरा तालाब नवादापर गांव में बुधवार की रात्री तिलक समारोह में बार बालाओं के नाच के दौरान किये गये हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि दो बालक जख्मी हो गया है । मृतक की पहचान स्व चंदों यादव का 58 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र गोप है । जबकि जख्मी दीपक यादव का 5 वर्षीय पुत्र राजकरण बाबू और श्रवण यादव का 9 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है । मृतक के परिवार वाले पूर्व के विवाद में जानबूझ कर गोली मार कर हत्या का आरोप लगा रहे है ।मृतक की पत्नी रीना देवी और रिश्तेदार तन्नू यादव ने बताया कि गांव में बच्चू यादव के पुत्र का तिलक समारोह था ।
तिलक समारोह में बार बालाओं के नाच का प्रोग्राम चल रहा था।गांव के नाते कौशलेंद्र यादव भी नाच देखने गए हुए थे इसी दौरान जानबूझ कर बच्चू यादव के इशारे पर बदमाश ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया जिससे गोली लगने से कौशलेंद्र समेत तीन लोग जख्मी हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने कौशलेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि पूर्व में बच्चू यादव ने कौशलेंद्र के भाई की हत्या कर दिया था ।
इसी विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया है ।घटना की जानकारी मिलते ही भागनबिगहा थाना पुलिस गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदरअस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि गांव में तिलक समारोह में नाच प्रोग्राम चल रहा था इसी दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है । जबकि बच्चा जख्मी हो गया है । मामले की छानबीन की जा रही है।
You may also like
प्रेम प्रसंग में गोलीबारी: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को मारा, फिर आत्महत्या की
America Alerted Its Citizens Living In Pakistan : अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क करते हुए जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना : मृतकों में अनंतपुर सांसद की बहन भी शामिल
बलरामपुर : सुशासन तिहार तहत गांव-गांव तक पहुंच रही समाधान शिविर, खराब बिजली मीटर से रामनाथ को मिली बड़ी राहत
विस्थापित सीमा निवासियों के लिए मस्जिदें, मदरसे खुले