गोपेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत को संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तैनात पीठासीन अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और राजकीय इण्टर कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित प्रशिक्षण में 920 पीठासीन अधिकारियों व 89 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और राजकीय इण्टर कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिपाठी ने सभी पीठासीन अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण के दौरान सभी शंकाओं का निराकरण करें जिससे पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। प्रशिक्षकों की ओर से मतदान प्रक्रिया का सैद्धान्तिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को मतपेटियों को खोलने बंद करने और मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी।
इस मौके पर परियोजना अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी, प्रशिक्षक आत्म प्रकाश डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, केसी पंत, खीम सिंह, दिगपाल रावत, चंदन पंवार, जेएस रावत आदि मौजूद रहे।
You may also like
टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज को पछाड़कर नंबर 1 बनने के करीब दीप्ति शर्मा
बिहारः पटना पुलिस का दावा- गोपाल खेमका की हत्या के पीछे जमीन विवाद, 4 लाख रुपए में दी गई थी सुपारी
'हमने हमेशा वापस आने की योजना बनाई थी', विंबलडन में जोकोविच का मैच देखने के बाद बोले विराट कोहली
रेलवे स्टेशन जम्मू पर अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति का विशाल भंडारा सातवें दिन भी जारी
हर व्यक्ति-हर परिवार को सशक्त और समृद्ध बना सेवा करना सरकार का सर्वोच्च ध्येय : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा