
राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम मांडाखेड़ा जोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने- सामने से भिड़ गई, हादसे में एक बाइक सवार 25 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक उसका पति और मासूम बेटा सुरक्षित रहे। दुर्घटना के बाद अन्य बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मांडाखेड़ा जोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय रेखाबाई पत्नी विष्णु तंवर निवासी रामपुरिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पति विष्णु तंवर और 14 माह का बेटा सुरक्षित रहे। बताया गया है कि पति-पत्नी ग्राम डालूपुरा से सोयाबीन की फसल काट कर अपने गांव रामपुरिया लौट रहे थे। तभी मांडाखेड़ा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
You may also like
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 से 4,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद
बिहार की महिलाओं को सरकार सम्मान नहीं दे रही है : प्रियंका गांधी
Rajasthan: 10 दिसंबर को जयपुर में होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस को लेकर सीएम भजनलाल ने किया ऐसा
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच को मिला धमकी भरा ईमेल, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
बतौर क्रिकेटर सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हो : हरमनप्रीत कौर