पटना। बिहार में एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का रविवार को सासाराम से आगाज होगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। 16 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 25 जिलों से गुजरते हुए कुल 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और एक सितंबर को पटना में समाप्त होगी। इस दौरान विपक्षी इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता एक मंच पर नजर आएंगे। महागठबंधन ने इसे लोकतंत्र और मताधिकार की सुरक्षा की लड़ाई बताया है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां आरोप लगाया कि कहा कि भाजपा फर्जी तरीके से वोट जोड़ने और काटने में रंगे हाथों पकड़ी गई है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से वोट चोरी की साजिश और मुखर हुई है। इसके चलते अब सामान्य नागरिक भी वोट चोरी के सबूत निकालकर दे रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि आज दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, अल्पसंख्यक से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है, कल उनकी भागीदारी छीनी जाएगी। उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग इस डबल इंजन का एक डब्बा बनकर रह जाए, ये हमें स्वीकार नहीं होगा। हम इसे लेकर संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
तीन चरणों में चलेगी यात्रा
यात्रा का पहला चरण सासाराम से औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई होते हुए लखीसराय और मुंगेर तक पहुंचेगा। इसके बाद यह भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी और दरभंगा होते हुए उत्तर बिहार के जिलों से गुजरेगी। अंतिम चरण में यात्रा मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा होते हुए पटना में विशाल रैली के साथ खत्म होगी। 20, 25 और 31 अगस्त को यात्रा का विश्राम रहेगा।
You may also like
हेड कोच का खुलासा, बाबर आजम से स्ट्राइक रेट सुधारने को कहा गया
चाहे कितने भी जिद्दी दो मुँहे टेड़े-मेढ़े बाल ही क्योंˈ ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने परˈ बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
भाजपा के मणिपुर और नागालैंड के संगठन महामंत्री अभय गिरी का स्वागत
सड़क हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौत,पति जख्मी